अंबाला में आपस में भिड़े ईसाई और बजरंग दल के कार्यकर्ता, धर्मांतरण को लेकर जमकर हुआ बवाल

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 10:53 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला के गांव बरनाला में बजरंग दल और ईसाई समाज के लोग आमने सामने हो गए और दोनों पक्षों के बीच टकराव हो गया। बताया जा रहा है कि बरनाला में किराए के एक मकान में ईसाई समाज के लोग इक्कठा होकर प्रार्थना सभा कर रहे थे लेकिन इसी बीच वहा बजरंग दल के लोग पहुँच गए और फिर वहां दोनों पक्षों के बीच में जमकर बवाल हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद अंबाला पुलिस मौके पर पहुंची और बीच बचाव किया।

जानकारी के मुताबिक गांव बरनाला में जहां बजरंग दल के नेताओं ने ईसाई समाज के लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप लगाए। वहीं ईसाई समाज के लोगों ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया और कहा कि ये सब आरोप बेबुनियाद हैं। चर्च के पास्टर ने आरोप लगाया कि वह चार साल से चर्च लगा रहे हैं, लेकिन आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ। सुबह कुछ शरारती तत्व आए और उन्होंने हमला बोल जय श्रीराम के नारे भी लगाए। 

पास्टर ने कहा कि शरारती लोगों ने उनकी एक ना सुनी और धर्म परिवर्तन के आरोप लगाते हुए हमला बोल दिया जिससे चर्च में प्रेयर कर रहे कई लोगों को चोटे आईं है। चर्च के पास्टर फिलहाल इस मामले में अंबाला पुलिस से कार्रवाई करने और इन्साफ दिलवाने की गुहार लगा रहे हैं। बरवाला गांव में दोनों धार्मिक दलों की तरफ से हुए बवाल की सूचना जैसे ही थाना पंजोखड़ा में पहुंची तो थानाध्यक्ष दल बल के साथ गांव में पहुंचे और दोनों पक्षों का बीच बचाव करवाई। फिलहाल अंबाला पुलिस के पास दोनों ही पक्षों की तरफ से शिकायत दी गई है जिस पर जांच करके पुलिस आगामी कार्रवाई की बात कर रही है। 


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static