गैंगस्टर काला राणा के भाई को सीआईए-2 ने लिया रिमांड पर, लूट के मामले में पाया गया आरोपी

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 08:58 AM (IST)

यमुनानगर (ब्यूरो) : गैंगस्टर काला राणा के भाई सूर्यप्रताप उर्फ नोनी राणा को सी.आई.ए.-2 की टीम ने कोर्ट से 4 दिन के प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है। नोनी राणा 13 सितम्बर को दर्ज लूट के केस में आरोपी पाया गया है। जेल से ही उसने बदमाश सिमरनजीत सिंह उर्फ बावा व अभिषेक को गाड़ी लूटने के लिए कहा था। इस मामले में आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इसी केस में अंबाला जेल में बंद नोनी राणा को प्रोडक्शन रिमांड पर लिया गया है। 

सी.आई.ए.-2 के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि 13 सितंबर को बदमाशों ने गाड़ी लूटने के इरादे से पिस्टल तान दी थी। टीम ने मौके पर दो बदमाश सुभाषनगर कॉलोनी निवासी सिमरनजीत सिंह उर्फ बावा व प्रोफैसर कॉलोनी निवासी शुभम को पकड़ लिया था। दोनों बदमाशों से देसी कट्टे व 7 कारतूस बरामद हुए थे। उनके पास से एक बिना नंबर की बाइक भी बरामद हुई थी। दोनों बदमाशों से पूछताछ के बाद राज खुला कि वे बदमाश गैंगस्टर काला राणा व उसके भाई सूर्यप्रताप उर्फ नोनी राणा के गुर्गे हैं। इसके बाद विष्णुनगर निवासी अभिषेक पंजेटा को पकड़ा गया था। इनको गाड़ी लूटने के लिए नोनी राणा ने कहा था। इसके साथ ही बदमाशों ने नोनी के कहने पर हथियार व मोबाइल एकत्रित किए और उसके लक्ष्मी गार्डन स्थित घर में रखे थे। इन हथियारों को एन.आई.ए. की टीम ने रेड कर बरामद किया था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static