Gangster Bhau का फर्जी पासपोर्ट बनवाने का आरोपी गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में था... ऐसे खुला काला चिट्ठा

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 10:23 AM (IST)

रोहतक: अमेरिका में बैठे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ का फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोपी सचिन दहिया को पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। वह विदेश भागने की फिराक में था। उसने मेक्सिको की नागरिकता ले रखी है। वहीं से वह शूटरों को डंकी रूट के विदेश भेजता था। पुलिस उसे शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी।

मूलतः रोहतक की हरिसिंह कॉलोनी में रहने वाले सचिन दहिया के भाऊ गैंग से रिश्तों का खुलासा पिछले महीने ही पुलिस को चला था। पुलिस तब भाऊ गैंग के दुश्मन व जेल में बंद गैंगस्टर अंकित उर्फ बाबा के चाचा अनिल की एक जून को रिटौली गांव में हुई हत्या की पड़ताल कर रही थी।

इस दौरान दिल्ली पुलिस ने अनिल की हत्या में शामिल रोहतक के मदीना निवासी दीपक को मुठभेड़ में दबोच लिया। रोहतक की सीआईए पुलिस ने 17 जून को उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की। इसके बाद सचिन का काला चिट्ठा खुल गया। पुलिस को मालूम हुआ कि सचिन ने पानीपत के आश्रम रोड पर भी एक मकान ले रखा है। पुलिस का शिकंजा कसे जाने की भनक लगते ही वह विदेश भागने की फिराक में लगा। तभी, उसे मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। उसने मेक्सिको की नागरिकता ले रखी है।|

पुलिस के मुताबिक, 2022 में भाऊ दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर दुवई भागा था। इसके लिए उसने फर्जी पते पर कुनाल निवासी अगवानपुर, मुरादाबाद (यूपी) के नाम से जाली पासपोर्ट बनवाया था। पुलिस का दावा है कि सचिन दहिया ने कुबूल किया है कि करनाल निवासी अपने दोस्त बाबा की मदद से उसने करनाल व बरेली से भाऊ का फर्जी पासपोर्ट बनवाया था।


इसके बाद भाऊ दुबई से अमेरिका भाग गया। वहीं से अब हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर में हत्या, फिरौती जैसी जघन्य वारदातें करा रहा है। पुलिस उसके गैंग से जुड़े 38 युवकों की पहचान कर चुकी है। इस बीच, सचिन ने भी मेक्सिको की नागरिकता ले ली और वहीं से भाऊ गैंग के शूटरों व अन्य लोगों को डंकी रूट से विदेश भेजने का धंधा शुरू कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static