सीआईए ने CSD का रेपल लगाकर अवैध बेचने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, दो आरोपी काबू
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 06:21 PM (IST)

सोनीपत: शहर में सीआईए ने सीएसडी का नकली रेपल लगाकर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 276 बोतलें बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों को पहचान चरखी दादरी के गांव खेड़ी बूरा निवासी टीनू उर्फ टिंकू और परचंद के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि शहर में पुलिस को गुप्त को सूचना मिली थी कि टिकूं कार में कार में डिफेंस का नकली रेपल लगाकर दादरी से दिल्ली शराब लेकर जा रहा है। इस दौरान नाकाबंदी करके उसे पकड़ लिया गया। उसकी कार की तलाशी ली गई तो अवैध शराब की बोतलें और नकली मुहर और रेपल बरामद हुई। इस मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि टिंकू पहले से शराब की तस्करी करता था। उसके कई मामले दर्ज है। फिलहाल दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये खास चीजें, भर जाएगी आपकी खुशियों से झोली

घर में जरूर लाएं ये 4 चीजें, छमा-छम होगी पैसों की बरसात

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत