CIA पुलिस ने हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, देशी पिस्तौल व जिंदा रौंद बरामद
punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 02:51 PM (IST)

करनाल (विकास मैहला) : करनाल पुलिस की CIA शाखा ने अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से कुल 8 अवैध देशी पिस्तौल व 8 जिंदा रौंद बरामद किए गए। दरसअल करनाल पुलिस की CIA - 1 शाखा ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। जो हथियारों की सप्लाई करता है। ये आरोपी इन अवैध हथियारों को मध्य प्रदेश के इंदौर से एक व्यक्ति से खरीदकर लाया था।
आरोपी ने बताया कि वह इन पिस्तौलों को 50 हजार रूपये प्रति पिस्तौल तक के रेट में हरियाणा व पंजाब के अलग-2 हिस्सों में बेचने वाला था। इस आरोपी को कोहंड पुल जीटी रोड करनाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक संदिग्ध बैग बरामद किया गया। जिसमें से 5 देशी पिस्तौल 32 बोर, 01 देशी पिस्तौल 9 एमएम, 01 रिवाल्वर 32 बोर, 01 देशी कट्टा 315 बोर (कुल 08 अवैध देशी पिस्तौल) बरामद की गई व इसके अलावा 8 जिंदा रौंद भी आरोपी के कब्जे से बरामद किए गए है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि इससे पहले उसके खिलाफ पानीपत में हत्या का एक मामला दर्ज है, जिसमें वह सजा काट जमानत पर बाहर आया हुआ था। आरोपी ने यह भी बताया कि हत्या के मामले में जेल में सजा काटने के दौरान वह जेल में आरोपी आरिफ जो उत्तरप्रदेश का रहने वाला है, उसके संपर्क में आया, जिसने उसको ज्यादा मुनाफे का लालच देकर अवैध हथियारों की तस्करी का धंधा शुरू करने की सलाह दी। जिसके बाद आरोपी ने अवैध हथियारों की तस्कारी का धंधा शुरू किया। आरोपी को अदालत में पेश कर 8 दिन का रिमाण्ड हासिल किया गया। रिमाण्ड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मुख्यमंत्री राहत कोष में विभिन्न बोर्ड/निगम द्वारा दी गई 130.53 करोड़ रूपए की सहायता राशि, CM नीतीश ने इस सामाजिक पहल की सराहना की

Chaiti Chhath Puja 2023: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 4 दिवसीय महापर्व संपन्न, गंगा घाट पर उमड़ा जनसैलाब

अष्टमी पर कर लें ये छोटे से उपाय, मां दुर्गा की बनी रहेगी परिवार पर कृपा

Mata Vaishno Devi: छठा नवरात्र अब तक 2.15 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन में किया नमन