सीआईए पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 08:56 PM (IST)

महेंद्रगढ़(प्रदीप बालरोडिया): सीआईए पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार में कामयाबी हासिल की है। साथी उसके कब्जे से 9.8 ग्राम लाल स्मैक के बरामद की गई है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मोहनपुर मोज अटेली कनीना रोड के पास कबाडी की दुकान के सामने एक युवक नशा बेच रहा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे काबू कर लिया। साथ ही उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से स्मैक बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी की पहचान अजय उर्फ भिन्डे के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)