सीआईए सफीदों को मिली बड़ी कामयाबी, तीन बाइक चोरों को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 05:17 PM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिया): जिले की सीआईए स्टाफ सफीदों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बाइक चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विजय उर्फ भीसमा पुत्र कर्मवीर,साहिल पुत्र बलजीत, सोनू पुत्र राम चंद्र के रूप में हुई है।
बता दें कि सीआईए स्टाफ सफीदों की एक टीम और पुलिस चौकी सरफाबाद की एक टीम गस्त पड़ताल जुरायम थाना में मौजूद थी। इस दौरान उन्हें चोरों के बारे में गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने पानीपत में बाइक चोरी की घटना कबूल किया। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)