सीआईए ने नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई, 3 किलो गांजा और 420 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 11:03 PM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिया): जिले के सीआईए स्टाफ सफीदों पुलिस ने नवनियुक्त पुलिस कप्तान सुमित कुमार के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए एडीजीपी साहब हिसार श्रीकांत जाधव द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान सीआईए इंचार्ज पीएसआई राजेन्द्र कुमार की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए मुआना गांव से 3.815 किलोग्राम गांजा वा 420 ग्राम चरस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान विनोद कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी मुआना के रूप में हुई है।
बता दें कि सीआईए सफीदों की एक टीम एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में बराय गश्त के दौरान बस स्टैण्ड मुआना के पास मौजूद थे। इस दौरान खुफिया सूचना मिली कि विनोद कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी मुआना गांजा बेचने का धंधा करता है। आज भी अपनी दुकान में सुल्फा वा गांजा बेच रहा है। सीआईए टीम ने खुफिया सूचना बारे तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और मुखबिर की बताई जगह पर रेड की और शक की बिनाह पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया। इस दौरान मौके पर राजपत्रित अधिकारी राहुल एसडीओ वाटर सप्लाई डिवीजन सफीदों को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपी की दुकान की तलाशी ली गई तो आरोपी के उसके कब्जे 3.815 किलो ग्राम गांजा और 420 ग्राम सुल्फा बरामद हुआ।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)