CIC ने CBSE को दिए आदेश, सौंपनी होगी फरीदाबाद व गुडग़ांव के 9 प्राइवेट स्कूलों की रिर्पोट

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 11:35 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने सीबीएसई को आदेश दिया है कि वह 15 दिन के अंदर जांच कमेटी द्वारा फरीदाबाद व गुडग़ांव के 9 प्राइवेट स्कूलों की मनमानी की जांच रिपोर्ट आवेदक कैलाश शर्मा को प्रदान करें। यह आदेश 7 जनवरी को दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद दिया गया।

मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने बताया है कि उन्होंने 2 जुलाई 2018 को सीबीएसई के जन सूचना अधिकारी के पास आरटीआई लगाकर फरीदाबाद व गुरुग्राम के 9 प्राइवेट स्कूल डीपीएस , मानव रचना सेक्टर 14 व चार्मबूड विलेज, सैलोम हिल्स, ग्रैंड कोलंबस, हरमन ग्रामनर , रेयान, आयशर सहित  स्कूलों की सीबीएसई जांच कमेटी द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट मांगी थी। 

सीबीएसई ने यह जांच कमेटी मंच के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा चेयरमैन व निदेशक एफीलिएशन सीबीएसई से मुलाकात करके उनको दी गई इन स्कूलों की मनमानी की शिकायत पर 7 अक्टूबर 2016 को बनाई गई थी।  जन सूचना अधिकारी ने आरटीआई का जवाब देकर बताया कि उपलब्ध रिकॉर्ड अनुसार इस पर अभी कार्रवाई जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static