नागरिकों की मूलभूत जरूरतों को त्वरित गति से पूरा करें निगम आयुक्त : विज

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 11:33 AM (IST)

चंडीगढ़ (पांडेय) : हरियाणा के गृह एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के नागरिकों को बिजली, पानी, सड़क, नाली (गंदे पानी की निकासी) तथा सफाई सहित 5 मूलभूत जरुरतों की पूर्ति करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। विज आज विभाग की ओर से आयोजित एक दिवसीय सैमीनार में नवनियुक्त जिला निकाय आयुक्तों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों, शहरों तथा कस्बों में तुरंत प्रभाव से स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को रात्रि के समय असुविधा न हो। इसके साथ ही पीने का पानी, गंदे पानी की निकासी तथा संपूर्ण सफाई व स्वच्छता व्यवस्था के आदेश दिए। इसके अलावा, आवागमन को सहज बनाने के लिए विभाग के नियंत्रण में आने वाले सभी शहरों एवं कस्बों में साफ-सुथरी एवं गड्ढा-मुक्त सड़कें बनाने के भी निर्देश दिए।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि यह विभाग सभी मनुष्यों की आधारभूत जरूरतों को पूरा करने वाला है। इसलिए इसके प्रत्येक कार्य में लोगों के उत्थान का लक्ष्य निहित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त स्थानीय प्रशासन देने के लिए एक मोबाइल ऐप वर्कर्स मैनेजमैंट सिस्टम बनाया गया है, जिसमें फाइल वर्क, टैंडर, तकनीकी स्वीकृति इत्यादि ऑनलाइन सुविधाएं प्राप्त होगी। इससे न केवल काम में गति आएगी, बल्कि समयबद्ध तरीके से भी पूरा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static