नगर परिषद चेयरमैन के पति को मिली जान से मारने की धमकी
punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 09:54 PM (IST)

नारनौल (योगेन्द्र): नगर परिषद चेयरपर्सन भारती के पति संजय सैनी को कुछ लोगों ने आज जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा कि परिषद की कोई दुकान भूपेंद्र नामक व्यक्ति ने किराए से ली थी। परिषद ने जब किराया मांगा तो भूपेंद्र आगबबूला हो गया।
आरोपी को लगा कि यह सब चेयरपर्सन भारती के पति संजय के इशारे पर हुआ है। इसी के चलते आज भूपेंद्र नामक आरोपी अपने साथियों के साथ उनके घर पहुंचा और उनके साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
चेयरपर्सन पति संजय ने पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि चेयरपर्सन भारती के पति संजय के यहां पहुंचे आरोपियों की तस्वीरें और घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आरोपी के पिता पुलिस में विभाग में तैनात बताए जाते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)