एक्शन में नगर परिषद: कई महीनों से किराया न देने पर दुकानों पर जड़ा ताला
punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 01:50 PM (IST)

अंबाला (अमन) : अंबाला छावनी में नगर परिषद के अंतर्गत आने वाली कुछ दुकानों ने पिछले काफी महीनों से किराया नहीं दिया। जिसकी वजह से नगर परिषद सेक्रेटरी ने खुद जाकर दुकानों को बंद कर दिया।
बताया जा रहा है कि नगर परिषद के अंतर्गत आ रही दुकानों को कई बार किराया जमा करवाने के लिए नोटिस दिया है लेकिन दुकानदारों ने पिछले छह महीनों से किराया जमा नहीं करवाया है। नगर परिषद सेक्रेटरी ने बताया कि इन दुकानदारों ने नगर परिषद के तीन बार नोटिस देने के बावजूद भी बकाया किराया जमा नहीं करवाया है जिसकी वजह से दुकानों पर ताले जड़ दिए गए है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)