मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर क्लर्क ने मांगी रिश्वत, विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 07:09 PM (IST)

कैथल(जोगिंद्र): कैथल की सीवन तहसील से एक क्लर्क को 3 हजार रुपये रिश्वत लेते स्टेट विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी क्लर्क मैरिज सर्टिफिकेट बनाने के लिए रिश्वत मांग रहा था। विजिलेंस टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

दरअसल, शिकायतकर्ता सौथा निवासी फुल्लू से जसबीर क्लर्क ने मैरिज सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर तीन हजार रूपये रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत विजिलेंस को दी गई। शिकायत मिलने के बाद टीम ने मौके पर जसबीर को रंगे हाथों पकड़ लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static