बेनतीजा रही क्लर्कों की सरकार के साथ बातचीत, सीएम के ओएसडी बोले - वेतन बढ़ेगा पर 34,500 नहीं

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 09:33 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के सरकारी दफ्तरों में तैनात क्लर्कों तथा प्रदेश सरकार के बीच गुरुवार को हुई वार्ता विफल रही। हड़ताली क्लर्कों की आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी जवाहर यादव के साथ चंडीगढ़ में करीब एक घंटा बैठक हुई।

प्रदेश के करीब 98 विभागों और 138 बोर्ड-निगमों में कार्यरत क्लर्कों ने ग्रेड-पे 19 हजार 900 से 34 हजार 500 करने की मांग को लेकर आज से हरियाणा सरकार के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया। क्लर्क बीती पांच जुलाई से जिला स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार से पंचकूला व चंडीगढ़ मुख्यालय के क्लर्क भी इस आंदोलन में कूद गए हैं। बुधवार को प्रदेश के करीब 35 हजार क्लर्क हड़ताल पर रहे तो आज सरकार ने उन्हें बातचीत के लिए बुला लिया।

मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव के समक्ष क्लर्कों ने अपनी मांगें रखी। करीब एक घंटा हुई बातचीत के बाद जवाहर यादव ने बताया कि आज पहली बार क्लर्कों के साथ बैठक हुई है। उन्होंने कहा कि क्लर्कों ने करीब पांच दशक पुरानी वेतन विसंगतियां रखी हैं। जिन्हें दूर करने के लिए अध्ययन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि क्लर्कों द्वारा वेतन मान 34 हजार पांच सौ किए जाने की मांग को स्वीकार नहीं किया जा सकता है लेकिन क्लर्कों का वेतन बढ़ाने पर सरकार विचार करने के लिए तैयार है। यादव ने कहा कि क्लर्कों को अपील की गई है कि वह प्राकृति आपदा को देखते हुए काम पर लौटें। सरकारी दफ्तरों का काम बाधित हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह फिर से बैठक होगी। अगर जरूरत पड़ी तो क्लर्कों के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री के साथ भी बैठक करवाई जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static