क्लब के हेल्पर ने मारी थी साइकिल सवार बिजनेसमैन को टक्कर, गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 09:09 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): डीएलएफ फेज-2 में साइकिल सवार बिजनेसमैन को सेंट्रो कार से टक्कर मारने के मामले में गुड़गांव पुलिस ने आरोपी चालक को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मूल रूप से झारखंड के टाटा नगर के रहने वाले साहिल (20) के रूप में हुई है जो वर्तमान में एसजीएम नगर फरीदाबाद में रहता है। 

 

आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह गुड़गांव के एक निजी क्लब में हेल्पर का काम करता है। 2 दिसंबर को जब वह क्लब से जा रहा था तो यह कार (सेंट्रो) को तेज गति से चला रहा था, जिसके कारण इसकी कार अनियंत्रित होकर जाने से उपरोक्त एक्सीडेंट हुआ। जांच के दौरान आरोपी के पास कोई वैध लाईसेन्स नहीं मिला और न ही गाड़ी का कोई इन्श्योरेंस था। आरोपी यह जानते हुए कि इसके पास कार चलाने के लिए कोई वैध दस्तावेज नही है उसके बावजूद भी इसने कार चलाई, जिसके परिणामस्वरूप उपरोक्त वारदात घटित हुई तो पुलिस ने मामले में गैर-ईरादतन हत्या से सम्बन्धित धाराएं ईजाद (जोड़ी) कर दी हैं। मामले में कार के मालिक फरीदाबाद के गांव नवादा निवासी गगनदीप नागर (40 ) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी भी रबामद कर ली है। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 

 

आपको बता दें कि 3 दिसंबर को डीएलएफ फेज-2 थाना क्षेत्र में साइकिल से जा रहे बिजनेसमैन अमिताभ जैन को कार ने टक्कर मार दी थी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना में घायल अमिताभ जैन को लोगों ने मैक्स अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static