मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन दौरान सीएम हुए भावुक, कहा मैं भी बनना चाहता था डॉक्टर
punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 11:05 PM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा):मैं भी डॉक्टर बनना चाहता था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। यह खुलासा हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने शायद पहली बार करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज एंव हॉस्पिटल के उद्घाटन कार्यकर्म के दौरान मौजूद जनसभा को सम्बोधित करते हुए किया। खट्टर ने कहा कि डॉक्टर नहीं बन सका चलो मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन करने का सौभाग्य आज आप सबने दिया।
मैंने रोहतक के श्री नेकी राम शर्मा गवर्नमेंट कॉलेज से प्री मेडिकल किया। उस समय के बाद मेरी इच्छा थी की मेडिकल डॉक्टर बनना है लेकिन काल चक्र ऐसा था की न रोहतक मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले पाया न ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट की परीक्षा दी उसमे सफलता नहीं मिली। पूना कॉलेज में परीक्षा दी वहां सफलता नहीं मिली। उसके बाद गोवा का मेडिकल कॉलेज था। मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए बहुत पैसा चलता है उस समय भी बहुत चलते थे आज भी कहीं-कहीं दुर्भाग्य पूर्ण यह घटना कर्म चलता है, लेकिन मेरा मन नहीं माना की गोवा के उस कॉलेज में जहां पैसे चलते हैं वहां नहीं जाऊंगा। खट्टर ने करनाल में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहां की डॉक्टर नहीं बन सका चलो मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन करने का सौभाग्य आज आप सबने दिया।मैं आज यहां बैठा उस घटनाक्रम को सोच रहा था।
इस बारे में उद्घाटन कार्यकर्म के बाद जब मीडिया ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से यह सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अब नई नीति के हिसाब से सभी एडमिशन सरकार की काउंसलिंग के बाद होंगे वह जमाना चला गया। लेकिन मुख्यमंत्री जी आज भी ऐसा ही है जो 20-25 साल पहले होता था। मोटी रकम जिसके पास है वह ही आसानी से डॉक्टर की सीट मेडिकल कॉलेज में हासिल कर पाते हैं।