फ्लिपकार्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम व डिप्टी सीएम ने की शिरकत, कहा- हरियाणा निवेश की दृष्टि से पसंदीदा राज्य बना

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 07:43 PM (IST)

गुरुग्राम(चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा के मानेसर में  फ्लिपकार्ट के क्षेत्रीय वितरण केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में  उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शिरकत की। इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि  Trust,Transparency, Timely इन 3T व बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण हरियाणा देश में निवेश की दृष्टि से पसंदीदा राज्य बना है।  इस निवेश से भविष्य में हमारे युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे साथ ही राज्य के स्वयं सहायता समूह भी इससे जोड़े जाएंगे।

PunjabKesari

वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि फ्लिपकार्ट के क्षेत्रीय वितरण केंद्र शुरू होने के साथ ही हरियाणा की धरती पर लॉजिस्टिक के क्षेत्र में मॉडर्न आधुनिक तकनीक का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स बाजार के बढ़ते स्वरूप के चलते लॉजिस्टिक क्षेत्र में दिन प्रतिदिन कुशल कार्यबल की मांग बढ़ रही है। ऐसे में बेहतर होगा कि फ्लिप्कार्ट प्रबंधन आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में हरियाणा सरकार द्वारा संचालित राजकीय औद्योगिक इकाइयों के साथ करार कर अपनी सुविधा व जरूरत की हिसाब से कुशल कार्यबल तैयार कर सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी औद्योगिक संस्थान अपनी जरूरत के अनुरूप आईटीआई में विभिन्न कोर्सेज की भी शुरुआत कर सकता है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में फ्लिपकार्ट ऐसी प्रमुख कंपनी है जिसने अपने यहां 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर हरियाणा सरकार की निजी क्षेत्र की नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ अपनाया है। उन्होंने पातली हाजीपुर में बनने वाले क्षेत्रीय वितरण केंद्र का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हरियाणा के इतिहास में ऐसा पहला सिंगल फैसिलिटी केंद्र होगा जहां एक साथ दस हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, जेजेपी के जिला अध्यक्ष श्योचन्द यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।  वही पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा तथा डीसी निशान्त कुमार यादव अन्य अधिकारी मौजूद रहें। फ्लिप्कार्ट से सीएफओ साकेत चौधरी, चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स रजनीश कुमार, सीईओ कल्याण कृष्ण मूर्ति, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट हेमंत बद्री व अन्य उपस्थित रहे।

     (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
     (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static