रामचंद्र बेंदा के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे सीएम

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 02:11 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रह चुके रामचंद्र बेंदा के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शोक व्यक्त करने उनके घर पहुंचे। इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ बैठकर सीएम ने उनका दुख-सुख सांझा किया।  उन्होंने कहा कि बैंदा बहुत ही हंसमुख इंसान थे। भगवान उनकी अात्मा को शांति दे। भाजपा पूर्व सांसद रामचंद्र बेंदा काफी दिनों से बिमार चल रहे थे। इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के AIIMS में भी भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया। रामचंद्र बैंदा फरीदाबाद से थे

रामचंद्र बेंदा भाजपा व RSS के करीबी माने जाते थे। जिसकी वजह से उनकी राजनीति में एंट्री हुई। राजनीति में आने के बाद रामचंद्र बेंदा फरीदाबाद लोकसभा सीट से 3 बार के सांसद रहे और वे 2 बार चुनाव भी हारे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static