Video Call पर सरबजोत को दी बधाई... फिर Olympic में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों को सीएम ने दी शुभकामनाएं
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 08:28 PM (IST)

दिल्ली (कमल कुमार कंसल): पेरिस ओलंपिक में देश के नाम तीन मेडल हो गए हैं। ओलंपिक गेम में लगातार मिल रही मेडल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई दी। सीएम ने कहा कि खिलाड़ियों ने इस देश के नाम मेडल लिए हैं, हरियाणा के लिए गर्व की बात है। सीएम ने बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय के अंदर हरियाणा के खिलाड़ी और ज्यादा उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। हरियाणा और भारत के नाम को ऊंचा करेंगे।
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने इस प्रकार से खेलो इंडिया के साथ खिलाड़ियों को जोड़कर अच्छे परिणाम 2014 के बाद भारत को मिल रहे हैं। ये खेल नीति का परिणाम है कि हमारे युवा इतने मेडल लेकर आ रहे हैं। ये मेहनत भी है और उसके साथ खिलाड़ियों को एक प्लैटफॉर्म देने का काम हमारी सरकार ने किया है। सीएम ने कहा कि इस तरह जो हमारे खिलाड़ी मेडल लेकर आ रहे हैं, मैं उनकी मेहनत को सलाम करता हूं।
सीएम ने वीडियो कॉल पर की बात
वहीं सीएम सैनी ने शूटिंग के सीरमौर सरबजोत सिंह से वीरवार को वीडियो कॉल के माध्यम से बात की और उनका उत्साहवर्धन किया।
शूटिंग के सीरमौर सरबजोत सिंह से आज वीडियो कॉल के माध्यम से बात की और उनका उत्साहवर्धन किया।आपकी सफलता से हर हरियाणवासी गदगद है। pic.twitter.com/Gz2hXrGOHP
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 1, 2024
लगातार हो रही बैठकों पर बोले सीएम सैनी
वहीं भाजपा दिल्ली में कई बैठकें कर रही हैं, लेकिन कांग्रेस दावा कर रही है कि बीजेपी कितनी भी बैठकें कर ले, हरियाणा में कांग्रेस की सरकार ही बनेगी। इस पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि वो तो लोकसभा चुनावों में भी दावा करते थे, लेकिन जनता ने उन्हें हटा दिया। सीएम ने कहा कि हरियाणा बहुत बड़े मेंडेट के साथ तीसरी बार मोदी के साथ सरकार बनाकर विकास की गति को बढ़ाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की फिर से सरकार बनाएगी।
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने लालच देने का काम किया है, डराने का काम भी उन्होंने ही किया है। साथ ही झूठ बोलने का काम भी कांग्रेस कर रही है। सीएम ने कहा कि 55 साल तक सत्ता में कांग्रेस रही है, और लंबे समय तक सत्ता में रहने के बाद कांग्रेस गारंटी देती है, तो आपकी गारंटी पर कोई विश्वास नहीं करता, सिर्फ एक गारंटी पर विश्वास कर रही है और वो मोदी की गारंटी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)