(VIDEO) हिसार में IG ऑफिस के सामने पुलिसकर्मी को गाड़ी से उठाकर ले गए कार चालक, फिर...
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 03:57 PM (IST)
हिसार (विनोद सैनी) : हिसार शहर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाला चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां आईजी ऑफिस जैसे हाई-प्रोफाइल इलाके के सामने से कुछ युवक पुलिसकर्मी को स्कॉर्पियो गाड़ी पर ही उठा ले गए। घटना के समय मौके पर डायल 112 की गाड़ी भी खड़ी थी, लेकिन आरोपी बिना किसी डर के गाड़ी भगा ले गए। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 14 जनवरी की रात की बताई जा रही है। आईजी चौक पर तैनात डायल 112 (ERV) के पुलिसकर्मियों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकने का इशारा किया था। स्कॉर्पियो की छत पर कुछ युवक बैठे हुए थे। जब पुलिसकर्मी ने उन्हें रोकने के लिए गाड़ी के बोनट /छत की ओर हाथ बढ़ाया या रुकवाने की कोशिश की। तो चालक ने रुकने के बजाय गाड़ी की रफ्तार दी। पुलिसकर्मी गाड़ी को रोकने के प्रयास में उस पर चढ़ा ही था कि युवक उसे उसी हालत में साथ ले गए।
वहीं मामले के तूल पकड़ने के बाद हिसार पुलिस ने इस घटना को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। पुलिस प्रवक्ता विकास कुमार ने बताया कि यह पुलिसकर्मी को उठाने का मामला नहीं है। बल्कि युवकों द्वारा पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए गाड़ी भगाने का मामला है। पुलिस के अनुसार कुछ दूरी पर जाने के बाद युवकों ने पुलिसकर्मी की उतार दिया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)