CM फ्लाइंग व कृषि विभाग ने पेस्टिसाइड की दुकान पर की छापेमारी, बिना लाइसेंस बेचा जा रहा था खाद-बीज
punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 09:12 AM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : सीएम फ्लाइंग और कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा बुधवार को संयुक्त रुप से जीआर एग्रो नामक एक पेस्टिसाइड की दुकान पर छापेमारी की गई। अधिकारियों का कहना है कि बिना लाइसेंस के यहां पर खाद, बीज व अन्य सामान बेचा जा रहा था। इस मामले की शिकायत मिलते ही आज टीम के द्वारा छापेमारी की गई है।
कृषि विभाग के एसडीओ भीम सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान दुकानदार के द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई और सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाई गई। जिसके बाद उसके खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया जा रहा है। पुलिस बल की मौजूदगी में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके दुकान के सामान की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दुकान में रखे सामान की जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी और अगर किसी सामान में अनियमितता मिलती है तो उस मामले में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पेस्टीसाइड की दुकान पर छापेमारी के चलते अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप की स्थिति देखी गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)