सीएम फ्लाईंग ने अवैध शराब व ब्रिवरी परोसने वाले दो क्लब का किया भंडाफोड़

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 10:17 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): सीएम फ्लाईंग ने सेक्टर-29 एरिया में लोगों को अवैध रूप से शराब व फ्रैश बियर परोसने वाले दो नाईट क्लब का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में शराब पकड़ी है। सीएम फ्लाईंग, एक्साईज विभाग व सेक्टर-29 थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सेक्टर-29 स्थित मिडोक्स ई लाईट नाईट क्लब व एमएस किंग हॉस्पिटलिटी (बिग बॉयज क्लब) में कार्रवाई की। टीम ने मिडोक्स ई लाईट नाईट क्लब में कार्यरत एक कर्मी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं क्लब के मैनेजर व संचालक पर डीएलएफ थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

दरअसल, सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सेक्टर-29 मार्केट में मिडोक्स ई लाईट नाईट क्लब व एमएस किंग हॉस्पिटलिटी (बिग बॉयज क्लब) में आबकारी विभाग की अनुमति के बिना चलाया जा रहा है। इस पर असिस्टेंट एक्साइज इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की यहां करीब 25 लोग शराब पीते हुए मिले। यहां मौजूद लोग पुलिस को देखकर निकल गए। यहां मिले कर्मी दिल्ली के रहने वाले सूरज को काबू किया। जिसने बताया कि वह इस नाइट क्लब में 13 हजार रुपए प्रतिमाह पर नौकरी करता है। इस नाइट क्लब के मालिक ओम प्रकाश, कृष्ण कुमार व हरिकिशन हैं। जांच के दौरान टीम को यहां से अलग-अलग ब्रांड की कई बोतल शराब सहित शेंपियन मिली। इस पर टीम ने यह कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 

वही सीएएम फ्लाईंग ने जब एमएस किंग हॉस्पिटलिटी (बिग बॉयज क्लब) में रेड की तो क्लब का मालिक हर्ष शर्मा मौके पर नहीं था। टीम ने वहां मौजूद मैनेजर दिल्ली निवासी भरत गिरी से पूछताछ की तो पता चला कि क्लब में लोगों को परोसी जा रही ब्रिवरी/फ्रेस बियर का कोई लाईसेंस नहीं लिया हुआ है। टीम को मौके पर अंग्रेजी शराब का स्टॉक रजिस्टर भी नहीं मिला। टीम ने यहां से बिना होलो मार्क के लगी शराब की बोतलें व बिना स्टॉक के पाई जाने वाली बोतल को अपने कब्जे में ले लिया और क्लब संचालक पर केस दर्ज कर लिया। सीएम फ्लाईंग का कहना है कि क्लब में बिना अनुमति के शराब व ब्रिवरी/फ्रेस बियर का लाईसेंस ना लेकर सरकार के रेवन्यू को नुकसान पहुचांया गया है। किसके संरक्षण में यह शराब व ब्रिवरी परोसी जा रही है इसकी जांच की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static