सीएम फ्लाइंग ने मारी रेड, गैर कानूनी तरीके से गोदाम में रखे थे गेहूं के कट्टे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 10:03 AM (IST)

कैथल(जयपाल): कैथल के अमरगढ़ गामड़ी रेजिडेंशियल एरिया में एक व्यक्ति ने गोडाउन बनाकर उसमें गलत तरीके से 507 गेहूं के कट्टों का स्टॉक रखा हुआ था।   उसने खेती-बाड़ी के लिए प्रयोग किए जाने वाले फ़र्टिलाइज़र उसका भी स्टॉक किया हुआ था ,जिसकी सूचना मिलने पर आज सीएम फ़्लाइंग की टीम मौके पर पहुंची । 

इसके साथ ही कृषि विभाग की तरफ से मौके पर पहुंचे डॉ. महावीर सोढ़ी ने पहुंच कर गोदाम का जायजा लिया तथा उसमें रखे फ़र्टिलाइज़र के सैंपल भरें गए। वही सीएम फ्लाइंग किस रेड पर गोडाउन के मालिक ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उसने कई किसानों से पैसे लेने थे इसलिए वह पैसे की आवाज में उनसे गेहूं के कट्टे ले आया और अपने गोदाम में रख लिए  और जितने भी मैंने यह कट्टे रखे हुए थे ।  

फिलहाल सीएम फ्लाइंग सहित अन्य 3 विभागों की टीम ने मौके पर पहुंचकर अपने-अपने विभागों की कार्यवाही है जो को शुरू कर दी थी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static