फरीदाबाद में LPG गैस सिलेंडर की कालाबाजारी, CM फ्लाइंग ने मारा छापा, पिकअप गाड़ी समेत चालक अरेस्ट

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 05:34 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): आज यानी सोमवार को जिले में सीएम फ्लाइंग की टीम ने गैस सिलेंडर की कालाबाजारी को लेकर रेड डाली। सीएम फ्लाइंग की टीम ने राजीव कॉलोनी में रेड की। इस रेड के दौरान एक पिकअप गाड़ी को काबू किया है, जिसमें गैस से भरे 60 सिलेंडर बरामद किए गए हैं। 

पिकअप गाड़ी के चालक को किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि इन गैस सिलेंडरों को कालाबाजारी के चलते यहां बचने के लिए लाया गया था। इस मामले में पिकअप गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया है और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। ये पिकअप गाड़ी ग्रेटर फरीदाबाद स्थित किरण गैस एजेंसी से संबंधित थी और गैस सिलेंडर से संबंधित पर्चियां बीते 3 और 5 दिसंबर की थी। जांच करने पर पता चला है कि गौरव नाम का एक शख्स इन गैस सिलेंडरों को राजीव कॉलोनी में बेचता है। 

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाईः फूड एंड सप्लाई विभाग

 इस मामले को लेकर फूड एंड सप्लाई विभाग के ऑफिसर गिरीश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने राजीव कॉलोनी में रेड की। इस रेड में सीएम फ्लाइंग, खाद्य आपूर्ति विभाग और पुलिस द्वारा की गई संयुक्त रेड में गैस सिलेंडरों से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा है, जो गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिकअप गाड़ी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।  जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static