सोनीपत में आबकारी एवं कराधान कार्यालय पर CM फ्लाइंग की रेड, अधिकारियों व कर्मचारियों में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 06:06 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : हरियाणा में सीएम फ्लाइंग टीम लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है और छापेमार कार्रवाई लगातार कर रही है। आज सोनीपत के आबकारी एवं कराधान कार्यालय पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड की। इस दौरान टीम ने विभाग की कई फाइलों को खंगाला है। वहीं विभाग के कई कर्मचारी और अधिकारी भी समय से कार्यालय में नहीं पहुंचे थे। जिन्हें नोटिस देने की तैयारी भी अधिकारी कर रहे हैं।
सोनीपत आबकारी विभाग आयुक्त ने जानकारी दी कि आज सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा छापेमारी की गई है जिस दौरान तीन पुलिसकर्मी और दो एक्साइज विभाग के कर्मचारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंचे थे। पांच कर्मचारी ड्यूटी से पर नहीं मिले हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)