सीएम फ्लाइंग ने की रेड, लाखों रुपए की अवैध सिगरेट पकड़ी
punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 05:33 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मानेसर के गांव खोह में सीएम फ्लाइंग ने सूचना के आधार पर एक रेड कर लाखों रुपए की अवैध सिगरेट पकड़ी है। टीम द्वारा पकड़ी गई इस सिगरेट की खेप को बिना बिल के बेचा जा रहा था। टीम ने एजेंसी संचालक दो भाईयों को काबू कर उनके खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव खोह में सोनू एंटरप्राइजेज नामक दुकान पर सिगरेट व तंबाकू की लाखों रुपए की खेप है। यह सामान अवैध रूप से रखा गया है जिसका कोई बिल नहीं है। इस पर टीम मौके पर पहुंची और जीएसटी विभाग को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर पाया कि दुकान संचालक सोनू व मोनू भाई हैं जो साल 2018 से यहां चार गोदाम बनाकर काम कर रहे हैं। इनके द्वारा टोटल सिगरेट की एजेंसी ली हुई है। अन्य ब्रांड की सिगरेट वह अवैध रूप से बेच रहे हैं। इसके अलावा यहां भारी मात्रा में गुटका, सिगरेट व तंबाकू मिला है। जिसका बिल पूछने पर इसकी कोई जानकारी साेनू व मोनू नहीं दे पाए। इस पर टीम ने इनके खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। अधिकारियों की मानें तो यहां लाखों रुपए की सिगरेट व गुटखा जब्त किया गया है। इनके जीएसटी का आकलन किया जा रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी