सोहना में अवैध रूप से चल रहे अस्पताल पर सीएम फ्लाइंग की रेड, अस्पताल संचालक सहित दो गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 06:54 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सीएम फ्लाइंग ने सोहना में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे अस्पताल पर रेड करते हुए अस्पताल संचालक सहित दो लोगों को काबू किया है। टीम ने यहां से दवाएं भी बरामद की हैं। आरोपियों के खिलाफ सोहना सिटी थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि सूचना के आधार पर सोहना के तावडू रोड पर अवैध रूप से अस्पताल चलाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर टीम गठित कर एसएम हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर पर रेड की गई। यहां दो व्यक्ति केबिन में मिले। पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम नूंह के रहने वाले जाकिर व दिल्ली के रहने वाले गोविंद के रूप में हुई। गोविंद ने बताया कि वह अस्पताल का मालिक है तथा जाकिर अस्पताल में डॉक्टर है। टीम ने उनसे डॉक्टर की डिग्री और अस्पताल संचालक से संबंधित दस्तावेज मांगे, लेकिन वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए।
जांच के दौरान टीम ने अस्पताल से कुछ दवाएं और स्टांप, रजिस्टर व अन्य सामान बरामद किया। इन स्टांप में एक मोहर डॉ विक्रम डागर की मिली। पूछताछ में गोविंद ने बताया कि डॉ विक्रम डागर सरकारी अस्पताल में नौकरी करते हैं और कभी-कभी उनके अस्पताल में मरीजों को देखने आते हैं। इस पर टीम ने सोहना सिटी पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।