मुख्यमंत्री उडऩदस्ता टीम ने तहसील कार्यालयों पर की चेकिंग - पाई गई कई अनियमितताऐं त्वरित कार्यवाही के सख्त निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 09:57 PM (IST)

गुड़गांव/फर्रुखनगर, (ब्यूरो): तहसील कार्यालय फर्रुखनगर में वीरवार को उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार मुख्यमंत्री उडऩदस्ता की टीम द्वारा फर्रुखनगर कार्यालय की जांच सुजान सिंह एई जीएमडीए गुडग़ांव ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में की गई।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

चेकिंग के दौरान जगदीश चंद तहसीलदार फर्रुखनगर, रमेश कुमार फील्ड कानूनगो, भोजराज, समरदीप पटवारी खेड़ा झांझरोला, विनोद पटवारी खेंटावास, हेमचंद पटवारी खंडेवला, मुकेश कुमार पटवारी पातली, भूपेंद्र पटवारी फरुखनगर, संजय पटवारी महचाना, सिद्धार्थ भारद्वाज पटवारी खुर्मपुर व मनदीप पटवारी ताजनगर, अमित कुमार आरसी, विपिन कुमार रीडर सभी उपरोक्त स्थाई कर्मचारी कार्यालय में हाजिर पाए गए तथा अटल सेवा केंद्र के सभी अस्थाई कर्मचारी हाजिर मिले। तहसील कार्यालय में बीर सिंह ऑफिस कानूनगो एवं कर्मजीत पटवारी छुट्टी पर पाए गए।

 

तहसील कार्यालय को चेक करने पर तहसील फरुखनगर के पास तकसीम के 3 माह से अधिक 24 मामले, 6 माह से अधिक 47 मामले व 1 वर्ष से अधिक 170 मामले सहित कुल 241 मामले पेंडिंग पाए गए। वहीं नायब तहसीलदार फर्रुखनगर के पास तकसीम के 3 माह से अधिक 31 मामले, 6 माह से अधिक 60 मामले व 1 साल से अधिक 43 मामले सहित कुल 134 मामले पाए गए। तहसील कार्यालय में तबादलानामा की कुल 62 वसीकाए प्राप्त की गई। जिनका अवलोकन किया जाएगा। अवलोकन पर कोई त्रुटि पाई गई तो कार्यवाही की जाएगा। तहसील कार्यालय फरुखनगर की चेकिंग के दौरान प्यारे लाल वार्ड नंबर 4 गुरुग्राम ने फ्लाईंग के अधिकारियो को बताया कि तहसील कार्यालयों के चक्कर पे चक्कर काट रहे हैं लेकिन काम कुछ नहीं हो पा रहा है। परंतु तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा उनकी जमीन का अब तक इंतकाल मुटेशन दर्ज नहीं किया गया। कार्यालय की चेकिंग सुगन सिंह एई जीएमडीए गुडगांव ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में की गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static