हिसार में सीएम फ्लाइंग ने दुकानों पर मारा छापा, 15 किलो देसी घी को करवाया नष्ट

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 05:00 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी): हिसार के भगत सिंह चौक के पास सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस छापेमारी में 2 देसी घी की दुकानों में चेकिंग की और 15 किलो देसी घी को नष्ट करवाया। वहीं, इसके सैंपल भी लैब भेजे गए हैं। 

इस छापेमारी को लेकर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर पवन चहल ने बताया कि नकली घी बनाने के बारे में बार-बार शिकायत मिल रही थी। इसी के आधार पर आज सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग की ज्वाइंट टीम ने कार्रवाई की है। इस दौरान एक दुकान से 15 किलोग्राम घी में फंगस लगी मिली थी, जिसे नष्ट करवा दिया गया जबकि 2 दुकानों से घी के सैंपल लेकर लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कानूनी कारवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि दुकानों के लाइसेंस संबंधित कागजात नहीं मिलने पर नोटिस भी दिए गए हैं। साथ में आमजन से अपील की कि मार्केट में उपलब्ध सस्ता घी ना खरीदें। सस्ते घी की ज्यादा बिक्री होने पर ही मिलावटखोरों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि विभाग से संबंधित ईमेल आईडी और फोन नंबर पर आमजन खाद्य वस्तुओं में मिलावट की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static