सीएम फ्लाइंग टीम और सीआईडी ने एक मकान में की छापेमारी, भारी संख्या में अवैध शराब की खेप बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 08:00 PM (IST)

रोहतक(दीपक): शहर के प्रताप चौक स्थित रवि गांधी के मकान में सीएम फ्लाइंग टीम और सीआईडी ने छापेमारी की है। इस दौरान भारी संख्या में शराब की बोतलें बरामद हुई है। वहीं रवि गांधी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि सीआईडी व सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रताप चौक स्थित रवि गांधी अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है। जिसके चलते दोनों विभागों की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया और रवि गांधी के मकान पर अचानक से रेड की गई। मकान के हालात देखकर टीम के भी होश उड़ गए। फ्रिज, अलमारी, डस्टबिन, रसोई, ड्रॉर हर जगह शराब की बोतलें मिली। जिसमें देसी व अंग्रेजी दोनों तरह की शराब थी। तुरंत आबकारी विभाग के अधिकारी को भी बुलाया गया और शराब की जांच की गई। जिसके बाद रवि गांधी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब रखने का मामला दर्ज कर उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

                                      (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static