सीएम फ्लाइंग टीम ने मुआवजे में हुए फर्जीवाड़ा का किया पर्दाफाश, 6 लोगों पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 07:46 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): सीएम फ्लाइंग टीम ने किसानों को मिलने वाले मुआवजे में हुए फर्जीवाड़ा का खुलासा किया। इस दौरान टीम की शिकायत पर पुलिस ने एक बीमा अधिकारी, कृषि अधिकारी सहित चार पटवारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

बता दें कि फतेहाबाद के पांच गांवों के 145 किसानों ने मुआवजे को लेकर फार्म भरा था। जिस पर कृषि अधिकारियों समेत कई लोगों ने ओवर राइटिंग करके राशि को कम दर्शाया था। जिससे किसानों को 3200 से 3800 रुपए प्रतिएकड़ के हिसाब से नुकसान हुआ है। शिकायत में एसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि जिले के गांव खानपुर, बस्ती भीवां, हिजरावां कलां, भूथन खुर्द तथा फतेहाबाद के ग्रामीणों की वर्ष 2020 में अधिक बारिश के कारण जलभराव की वजह से फसल खराब हुई थी। ऐसे  किसानों ने कृषि विभाग को फसल खराबे की शिकायत दी थी। संबंधित अधिकारी व बीमा कंपनी कर्मचारी इन गांवों में सर्वे के लिए पहुंचे थे । अधिकारियों ने गांव खानपुर के 35 किसानों व फतेहाबाद क्षेत्र के 30 किसानों की गेहूं की फसल में 30-30 फीसदी, हिजरावां कलां के 45 व बस्ती भीवां के 10 किसानों की गेहूं की फसल में 35-35 फीसदी तथा भूथन खुर्द के 25 किसानों की गेहूं की फसल में 35 फीसदी नुकसान पाया औैर मुआवजे के लिए उनके फार्म भी भर दिए।

फतेहाबाद सदर थाना पुलिस ने कृषि विकास अधिकारी सुभाष चिनिया, बजाज एलायंस कंपनी के पूर्व कर्मचारी चबला मोरी निवासी राजविंद्र सिंह, गांव भूथन खुर्द के हलका पटवारी प्यारेलाल, फतेहाबाद व खानपुर के हलका पटवारी गुरनाम सिंह, बस्ती भीवां के हलका पटवारी अमर सिंह व हिजरावा कलां के हलका पटवारी बलबीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की गहनता से जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल लाई जाएगी।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static