Cm Flying team ने एक फ्लोर मिल में की छापेमारी, 290 क्विंटल गेहूं बरामद

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 10:56 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर के मोहन नगर स्थित मित्तल फ्लोर मिल पर मुख्यमंत्री उडनदस्ता खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान 290 क्विंटल गेहूं बरामद किया है। इसमें सरकारी मार्का के 180 बैग मिले है। गेहूं गोहाना से लाया गया है। फ्लोर मिल संचालक के पास नगर निगम का ट्रेड लाइसेंस भी नहीं मिला है। इसके साथ ही मार्केट फीस की भी चोरी होती मिली। मार्केट कमेटी की ओर से मिल पर 33, 300 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

बता दें कि मोहन नगर कॉलोनी में मित्तल फ्लोर मिल पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता से एसआई सुनील, महाबीर व एएसआई राजेश ने छापा मार कार्रवाई की। उनके साथ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर नवीन पालीवाल, दीपक भारद्वाज व संदीप और नगर निगम से राजेंद्र चुघ व दीपक तथा मार्केट कमेटी से बिजेंद्र की संयुक्त टीम पहुंची। वहां पर सरकारी गेहूं के कट्टों से भरा हुआ कैंटर पाया गया। फ्लोर मिल में 580 गेहूं के बैग में 290 क्विंटल गेहूं मिला। मौके पर 180 बैग ऐसे मिले। जिन पर एफसीआई और गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा का सरकारी मार्का लगा मिला है। फ्लोर मिल संचालक के पास नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस तक नहीं मिला। मार्केट कमेटी सोनीपत और एचआरडीएफ की फीस की भी चोरी मिली है। मार्केट कमेटी ने 6. 67 लाख रुपये कीमत की गेहूं फीस जुर्माने सहित 33 हजार 300 रुपए मौके से ही वसूल की।

फ्लोर मिल पर जांच कराई गई। जिसमें कई खामियां सामने आई है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के साथ ही अन्य विभागों की टीम साथ थी। सभी अपने नियमों के अनुसार जांच कर कार्रवाई करेंगी। मौके से 180 बैग गेहूं सरकारी मार्का लगा मिला है। मामले को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग कार्रवाई करेगा। इस संबंध में सदर थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है।

      (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static