सीएम फ्लाइंग टीम ने एक मकान में की छापेमारी, 180 ग्राम गांजा पत्ती बरामद
punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 05:09 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): शहर में सीएम फ्लाइंग टीम ने शहर की गली नंबर 13 सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ में सुशीला नामक एक महिला के मकान में छापेमारी की। इस दौरान 180 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला युवकों को गांजा पत्ती बेचने का काम करती है। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर उसके घर पर छापेमारी की। इस दौरान उसके बिस्तर के तकिए के नीचे गांजा पत्ती मिला। वहीं टीम महिला से लाइसेंस मांगा गया,लेकिन वह नहीं दिखा पाई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)