सीएम फ्लाइंग टीम ने एक मेडिकल हाल में की छापेमारी, लाइसेंस नहीं मिलने पर किया गया सील
punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 08:51 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत): सीएम फ्लाइंग की टीम ने शुक्रवार को दादरी के घिकाड़ा रोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहे मेडिकल हाल पर छापेमारी की। इस दौरान कोई लाइसेंस नहीं मिलने पर उसे सील कर दिया। साथ ही आगामी कार्रवाई में टीम जुट गई।
बता दें कि नूहं औषधी नियंत्रण अधिकारी अमनदीप चौहान को गुप्त सूचना मिली थी दादरी में एक मैडिकल हाल बिना फार्मासिस्ट के चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के साथ रेड की गई। कार्रवाई के दौरान खुफिया विभाग की टीम भी साथ थी। चैकिंग के दौरान मैडिकल हाल बिना रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट के चलती मिली। वहीं जिस फार्मासिस्ट ने लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था, वह भी वहां मौजूद नहीं मिला।
अमनदीप चौहान ने बताया कि उससे पहले जिस फार्मासिस्ट ने पंजीकरण करवाया था वह भी दो स्थानों पर कार्यरत है इसलिए मैडिकल हाल को सील कर दिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)