सीएम फ्लाइंग टीम ने अनाजमंडी में की छापेमारी, धान की खरीद रिकॉर्ड को कब्जे में लिया

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 05:27 PM (IST)

पलवल(दिनेश): जिले में होडल के अनाजमंडी में सीएम फ्लाइंग टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर धान की खरीद रिकॉर्ड को बरामद किया। फ्लाइंग टीम के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि शिकायत के आधार पर और सीएम के आदेश पर छापेमारी की जा रही है। जिसमें रात तक गेटपास चेक किए गए हैं, अभी तक तो ज्यादातर गेटपास सही मिले हैं, लेकिन जांच पूरी नहीं हुई। जांच पूरी होने के बाद ही गेटपास की सही पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल रिकॉर्ड को चेक किया जा रहा है,जिसके आधार पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि टीम ने दर्जनों राइस मिलों में पहुंच रिकॉर्ड का स्टाक के साथ मिलान किया है। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की सूचना के साथ ही एसडीएम डॉ चिनार चहल व तहसीदार संजीव नागर मौके पर पहुंच गए। अनाज मंडी में जैसे ही सीएम फ्लाइंग की टीम पहुंची। उसी समय मंडी व्यापारियों व कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। कोई भी आढ़ती मंडी कार्यालय की तरफ जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। टीम ने जब मंडी का दौरा किया तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। आढ़ती भी अपने दुकानों के अंदर बैठ गए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static