सीएम फ्लाइंग टीम ने तहसील कार्यालय में की छापेमारी, 8 कर्मचारी मिले गैरहाजिर
punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 05:23 PM (IST)

टोहाना(सुशील): सीएम फ्लाइंग टीम ने जाखल उप तहसील कार्यालय और खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में औचक निरीक्षण कर छापेमारी की। इस दौरान 8 कर्मचारी गैर हारिज पाए गए। टीम ने कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों के भेज दी।
बता दें कि कार्यालय में लगातार कर्मचारियों की गैरहाजिरी की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग टीम के साथ सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर जाखल के नायब तहसीलदार परमजीत सिंह एवं टोहाना के नायब तहसीलदार रमेश कुमार भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खजाना कार्यालय के दो कर्मचारी और खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के 6 कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए हैं। सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट बनाकर भेज दिया गया है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)