CM फ्लाइंग टीम ने ढाबे पर की छापेमारी, संचालक व मौके पर शराब पी रहे व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 06:31 PM (IST)

पलवल (रुस्तम जाखड़) : मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद ने पंजाबी ढाबा सेक्टर-2 हुड्डा चौक पलवल पर छापेमारी की है। आरोप है कि संचालक द्वारा सरकारी फीस अदा ना करके, बिना अनुमति के शराब पीने व पिलाने का कार्य किया जा रहा था।
टीम ने पुलिस के साथ जब मौके पर जाकर चेक किया तो वहां पर करीब 15 लोग शराब पीते हुए मिले और होटल की टेबल पर शराब की बोतलें भी रखी हुई मिली। टीम के द्वारा ढाबा संचालक होशियार सिंह ढाबे पर शराब पिलाने के बारे में लाइसेंस की मांग की गई तो वह मौके पर कोई लाइसेंस नही दिखा सका। इस सम्बंध में आबकारी अधिकारी द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से शराब पीने व पिलाने के सम्बध में ढाबा संचालक व शराब पी रहे व्यक्तियों के विरुद्ध थाना शहर पलवल में अभियोग अंकित कराया गया है। आरोपी ढाबा संचालक पलवल के मोहन नगर का रहने वाला है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)