सीएम फ्लाइंग टीम ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में की रेड, कई कर्मचारी और अधिकारी मिले गैरहाजिर
punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 05:26 PM (IST)

करनाल: शहर के शाहपुर में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की। इस दौरान कई कर्मचारी और अधिकारी गैरहाजिर पाए गए। वहीं टीम रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
टीम ने रसोई घर का लिया जायजा
बता दें कि सीएम फ्लाइंग टीम को संस्थान में अनियमितताओं की शिकायत मिली थी। जिसके बाद टीम शाहपुर संस्थान में पहुंची। टीम ने सर्वप्रथम रसोईघर का जायजा लिया, जहां पर सफाई का अभाव मिला। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन यहां पर 160 लोगों का खाना मिलता है। ऐसे में खाना बनाने के दौरान कहीं न कहीं लापरवाही बरती जा रही थी, जो लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकता है।
ट्रेनिंग रूम में देखी मास्टर ट्रेनरों की कार्यप्रणाली
संस्थान में सरकारी शिक्षण संस्थाओं से संबंधित टीचरों को ट्रेनिंग दी जाती है। ऐसे में सरकार की कोई नई स्कीम आई हो या फिर किसी अध्यापक के विषय से संबंधित रिजल्ट खराब आया हो। उसको लेकर भी ट्रेनिंग दी जाती है। ऐसे में CM फ्लाइंग की टीम ने यह भी चेक किया कि मास्टर ट्रेनर किस तरह से ट्रेनिंग देते है।
मामले की जानकारी देते हुए सीएम फ्लाइंग के डीएसपी अजित सिंह ने बताया कि टीम द्वारा संस्थान के रिकॉर्ड को अभी अपने कब्जे में लेकर जांच की रही है। इसके अलावा जिन स्कूलों के रिजल्ट अच्छे नहीं आए थे। उन टीचरों की ट्रेनिंग लेने वाले कई टीचर भी गैरहाजिर मिले है। पूरे मामले का रिकॉर्ड बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)