सीएम फ्लाइंग टीम ने दो दुकानों में की छापेमारी, 20 सिलेंडर और मोटर बरामद

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 05:46 PM (IST)

करनाल: सीएम फ्लाइंग टीम और फूड सप्लाई विभाग ने 2 दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान छोटे सिलेंडर, मोटर और 20 डोमेस्टिक सिलेंडर बरामद किया गया। फिलहाल टीम मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बता दें कि सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त सूचना मिली कि  दुकान पर अवैध तरीके से सिलेंडर रिफिल किए जाते हैं। जिसके बाद उनकी तरफ से सूचना खाद्य आपूर्ति विभाग को दी गई। जब टीमें करनाल के राजीवपुरम इलाके में पहुंची तो वहां पर एक दुकान में अवैध तरीके से मोटर की जरिए घर में इस्तेमाल होने वाले डोमेस्टिक सिलेंडर के जरिए छोटे सिलेंडर भरे जा रहे थे। इस मोटर के जरिए महज 3 मिनट में सिलेंडर खाली हो जाता है, जिस इलाके में ये छापेमारी की गई। वहां मजदूर तबका काफी ज्यादा रहता है, जो छोटा सिलेंडर खरीदरने आते हैं। ऐसे में इस तरीके से रिफिल करना एक बड़े हादसे को दस्तक देने जैसा है। क्योंकि कोई बड़ा हादसा हो सकता है। रिफिल करते वक्त ब्लास्ट भी हो सकता है, ऐसे में एक दुकान से फूड सप्लाई विभाग ने छोटे सिलेंडर, मोटर और डोमेस्टिक सिलेंडर जब्त किया गया है। वहीं दूसरी दुकान पर पास में ही डोमेस्टिक सिलेंडर से कमर्शियल सिलेंडर रिफिल किए जा रहे थे।

                  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static