Haryana Top10: CM ने कनीना को दी बड़ी सौगात, करोड़ों की लागत से बनी 6 सड़क परियोजनाओं का किया उद्घाटन, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 05:49 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज महेंद्रगढ़ जिला में अटेली विधानसभा क्षेत्र के कनीना कस्बे की अनाजमंडी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कनीना अनाज मंडी परिसर से 11 करोड़ 16 लाख 88 हजार रुपए की लागत से तैयार छः सड़कों का उद्घाटन किया।
प्रॉपर्टी आई-डी को लेकर कांग्रेस का सरकार पर हमला, बोले- 88 शहरों की जनता परेशान
हरियाणा कांग्रेस के नेता कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाल और किरण चौधरी ने एक मंच पर आकर प्रापर्टी आई-डी को लेकर खट्टर सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया है कि सरकार के इस प्रापर्टी आई डी के फैसले को लेकर 88 शहरों के लोग परेशान हैं।
हरकत में आया जींद महाप्रबंधक, सवारियों को अश्लील इशारे करने पर रोडवेज परिचालक को किया निलंबित
सवारियों को अश्लील इशारे करने पर जींद महाप्रबंधक ने रोडवेज परिचालक को निलंबित कर दिया। परिचालक ने सवारियों को गलत इशारा किया था। सवारियों ने घटना की वीडियो मोबाइल फोन में बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वायरल होने के बाद यह वीडियो महाप्रबंधक कमलजीत सिंह के पास भी पहुंची।
ED ने लगातार तीसरे दिन खंगाला विधायक धर्म सिंह छौक्कर का आवास, खंगाले जा रहे बैंक खाते
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेहद करीबी समालखा के कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के निवास पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की छापामारी बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन भी चली। ED ने विधायक की फर्मों व बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। घर में किसी को भी आने की अनुमति नहीं है। कोठी में विधायक धर्म सिंह छौक्कर के भाई रणधीर से माहिरा होम्स मामले में पूछताछ की जा रही है।
गुरुवार दोपहर बाद हुई झमाझम बरसात से गांव कालूवास का जोहड़ ओवरफ्लो हो गया और पानी घरों में घुस गया। जिससे जहां एक ग्रामीण का बाथरूम व शौचालय गिर गया, वहीं अनेक घरों में दरार आ गई। भयभीत ग्रामीण रात जाग कर काट रहे हैं।
कैथल में खिलाड़ी से रेप का प्रयास: कोच ने पिलाई नशीली कोल्ड ड्रिंक, फिर प्राइवेट पार्ट से की छेड़छाड़
कैथल में वुशू कोच व जिला कैथल वुशू एसोसिएशन के सचिव दीपक कुमार लोट के खिलाफ कैथल की 19 साल की ताईक्वांडो व वुशू महिला खिलाड़ी ने दुष्कर्म का प्रयास करने व उसके प्राइवेट पार्टी के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। बता दें कि आज महिला सरकारी कोच के साथ आधा दर्जन से अधिक महिला खिलाड़ी कोच के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एस. पी. अभिषेक जोरवाल से मिली थीं।
जींद के सोनू को दूसरी बार मिला वीरता पुरस्कार, अब तक 58 आतंकवादियों को उतार चुका मौत के घाट
जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव लिजवाना खुर्द के सैनिक सोनू अहलावत को दिल्ली के वसंत कुंज में शौर्य दिवस के मौके पर इंटेलिजेंस ब्यूरो के डॉयरेक्टर तपन कुमार के हाथों दूसरी बार वीरता पुरस्कार मिला है। सोनू अहलावत को पहली बार 9 अप्रैल को गलैंट्री अवार्ड मिला था।
किसानों के लिए खुशखबरी, हरियाणा सरकार ने ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर की बड़ी घोषणा
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के कृषि उपभोक्ताओं के लिए कृषि ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए स्वैच्छिक भार घोषणा योजना- 2023 शुरू की है। इस योजना के तहत उपभोक्ता को अपना लोड बढ़वाने के लिए 100 रुपये प्रति किलोवाट की दर से जमा करवाने होंगे। इसके अतिरिक्त सर्विस कनेक्शन शुल्क की वसूली नहीं की जाएगी।
छेड़छाड़ प्रकरण: महिला कोच के मोबाइल में मिली मंत्री संदीप सिंह की CHAT, जानें अब तक क्या- क्या हुआ
हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह द्वारा जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ मामले में एस.आई.टी. को दोनों के बीच चैट के अहम सबूत मिल गए हैं। सी. एफ. एस. एल. विशेषज्ञों ने जूनियर महिला कोच और मंत्री संदीप सिंह के मोबाइल से डिलीट डाटा रिकवर कर लिया है। जूनियर महिला कोच और मंत्री संदीप के दोनों मोबाइल की कॉल डिटेल भी पुलिस को मिल चुकी है।
नीपत शहरी निकाय विभाग लगभग 9 साल पहले 2024 विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुख्य एजेंडा प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त शासन-प्रशासन देने का था। भाजपा नेतृत्व ने प्रदेश की जनता के साथ वायदा किया कि हर विभाग में पारदर्शिता उनकी प्राथमिकता होगी, प्रशासन को प्रदेश की जनता का कार्य बिना सुविधा शुल्क लिए करना होगा।
प्रेम प्रसंग का मामला: युवती का पिता और सरपंच दोषी करार, दलित युवक का किया था मुंह काला
जिले की एससी-एसटी एक्ट के तहत स्पेशल कोर्ट ने प्रेम प्रसंग के 11 साल पुराने मामले में दलित युवक का मुंह काला करके घुमाने के मामले में 2 लोगों को दोषी करार दिया है। मामले में तत्कालीन व मौजूदा सरपंच राजू व युवती के पिता गुलाब सिंह दोषी पाए गए हैं। वहीं इस मामले में अदालत ने 13 आरोपियों को बरी भी किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)