भारत जोड़ो यात्रा पर CM खट्टर ने कसा तंज, राहुल गांधी को बताया पप्पू और जमूरा
punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2023 - 08:57 PM (IST)

करनाल : हरियाणा में भारत जोड़ों यात्रा में उमड़ी भीड़ को लेकर सीएम मनोहर लाल ने तंज कसा है। यही नहीं उन्होंने राहुल गांधी को पप्पू और जमूरा तक बोल दिया। दरअसल मुख्यमंत्री मनोहर लाल राहुल गांधी की यात्रा में उमड़ी भीड़ पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। मीडिया ने सीएम से सवाल किया कि करनाल में राहुल गांधी की यात्रा को मिले समर्थन का विधानसभा चुनाव पर क्या असर पड़ेगा ? जब मीडिया ने सीएम से पूछा कि क्या कांग्रेस मजबूत हो रही है। इस पर सीएम ने भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी पर तंज कसा।
राहुल की बात को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए : सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राहुल गांधी फिलॉस्फर की तरह बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी बोलते हैं कि खुद को मार दिया है, कभी बोलते हैं कि राजनीति छोड़ दी है। इस तरह से उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया जा सकता। उनकी यात्रा में उमड़ी भीड़ सिर्फ उन्हें देखने जा रही है। सीएम ने दावा किया कि भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ी भीड़ से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
सरपंचों के विरोध पर भी बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल
प्रदेशभर में सरपंचों के विरोध के सवाल पर सीएम ने कहा कि हमने उनकी शक्ति बढ़ाई है। घटाई नहीं है। यह फरीदाबाद में भी स्पष्ट कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि पहले तो सरपंचों के पास बहुत कम काम होते थे, काम के लिए फाइल ऊपर तक जाती थी। प्रदेश सरकार और सेक्रेटरी के पास फाइल जाती थी। हमने तय किया कि जितना भी बजट पंचायत, नगर समिति और निगम का है, वह काम वहां की लोकल बॉडी कराएगी। इसके लिए वह योजना बनाएंगे। पोर्टल पर इसकी डिटेल डाली जाएगी। सारा काम तो लोकल बॉडी ही तय करेगी। इस तरह से पंचायत की शक्ति बढ़ी है। कम नहीं हुई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)