CM खट्टर ने की लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 11:27 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी)- हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। सीएम मनोहर लाल खट्टर दिल्ली स्थित ओम बिरला के निवास स्थान पर पहुंचे और उनसे हरियाणा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों व देश के समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई। दोबारा सीएम बनने के बाद मनोहर लाल की ओम बिरला से यह पहली मुलाकात है। इससे पहले सीएम अन्य केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं।

गौरतलब रहे कि कल सीएम खट्टर ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से भी मुलाकात की थी जिसके बाद उन्होंने जानकारी दी थी कि वह कुरुक्षेत्र में आयोजित 'अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव' में सम्मिलित होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static