CM खट्टर ने पंजाब के सीएम को घेरा, बोले- 6-7 बार बातचीत करने की कोशिश की, एक बार भी नहीं की बात

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 03:02 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित): किसान आंदोलन को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन पंजाब के किसानों खड़ा द्वारा किया गया है। यह आंदोलन पूरी तरह राजनैतिक और सुनियोजित तरीके से खड़ा किया गया है। हरियाणा के किसानों ने इस आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया, इसके लिए हरियाणा के किसानों का धन्यवाद करता हूं। वहीं उन्होंने हरियाणा पुलिस की तारीफ भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने संयम और धैर्य का परिचय दिया। 

10 thousand farmers gathered at dabwali border  4 police companies deployed

किसानों के साथ बातचीत पर उन्होंने कहा कि हमने पंजाब के किसानों से बातचीत करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रतिनिधियों से 3 तारीख को बातचीत तय हुई है, अगर तारीख आगे पीछे करनी होगी तो उसके बारे में केंद्र विचार करेगा। 

इस बीच मुख्यमंत्री ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को भी घेरा। उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर राजनैतिक रोटियां सेंकने का काम हो रहा है। मैने पंजाब के मुख्यमंत्री से 6 या 7 बार बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने पंजाब के सीएम से मेरी बात तक करवाना उचित नहीं समझा।

PunjabKesari, haryana

उन्होंने कहा कि 6 साल के मेरे कार्यकाल में यह पहली बार है कि जब एक सीएम दूसरे सीएम से बातचीत तक नहीं करना चाहता। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आंदोलन को कांग्रेस के नेता लीड कर रहे हैं। इसके अलावा खालिस्तानी मूवमेंट पर उन्होंने कहा कि हमारी नजर ऐसे तमाम असमाजिक तत्वों पर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static