CM खट्टर ने ताइक्वांडो मास्टर को दी पटखनी, वीडियों देख आपके भी उड़ जाएंगे होश(VIDEO)
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 12:20 PM (IST)
करनाल: हरियाणा के करनाल में आज राहगीरी का आगाज हो गया है। CM मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। इसमें डांस की मस्ती से लेकर अलग-अलग स्पोर्ट्स एक्टिविटी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान सीएम खट्टर की एक दिलचस्प वीडियो सामने आई है। दरअसल कार्यक्रम में सीएम खट्टर अलग अलग एक्टिविटी में बच्चों का साथ दे रहे थे वहीं जब वह ताइक्वांडो मास्टर के पास वह पहुंचे तो कोच ने उन्हें धोबी पछाड़ का तरीका बताया। फिर क्या था, सीएम खट्टर ने वहां मौजूद ताइक्वांडो मास्टर को जोरदार पटखनी दे डाली। इस वाक्य का एक वीडियों भी सामने आया है।

इस दौरान CM मनोहर लाल ने कहा कि काम के साथ-साथ लोग स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक हों। इसी को ध्यान में रखकर राहगीरी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अलग-अलग स्पोर्ट्स एक्टिविटी के माध्यम से लोगों को खेलों व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना मुख्य मकसद हैं, ताकि लोग स्वस्थ रहें।

गौर रहे कि राहगीरी कार्यक्रम में योग, पुलिस बैंड, मटका दौड़, स्केटिंग, क्रिकेट, म्यूजिक और डांस स्टेज, रंगोली, हॉकी, बैडमिंटन, म्यूजिकल चेयर गेम, बॉक्सिंग, कबड्डी, गतका, साइकिलिंग, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, जिमनास्टिक, एरोबिक्स, आर्ट एंड क्राफ्ट की तरह ही बहुत सारे खेलों का आयोजन किया गया है।