सीएम खट्टर ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, बोले- PM के जीवन से खिलवाड़ करने की हुई कोशिश

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 01:57 PM (IST)

चंडीगढ़: आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में बीजेपी के नेताओं ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के बारे में हरियाणा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा समेत खेल मंत्री संदीप सिंह आदि मौजूद रहे। 

खट्टर ने कहा कि शासकीय दृष्टि से प्रधानमंत्री का पद सबसे बड़ा होता है। उनके कार्यक्रम में सुरक्षा और रास्ते को सुनिश्चित करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है। ये पंजाब सरकार की लापरवाही है। एमएचए ने भी जांच के लिए कमेटी बनाई है। अगर राष्ट्रपति शासन पंजाब में लगता है तो चीज़ें बेहतर ढंग से चलेंगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की जिंदगी से खिलवाड़ करने की कोशिश की गई है। 

गौर रहे कि पीएम मोदी बुधवार को पंजाब दौरे पर गए थे। यहां सड़क के रास्ते हुसैनीवाला जाते वक्त कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोक लिया था। इसके बाद पीएम मोदी का काफिला 20 मिनट तक खड़ा रहा, जिसके बाद वो बिना रैली किए वापिस चले गए। इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक बताई जा रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static