मुख्यमंत्री खट्टर अंबाला में अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, जिले के हालातों पर करेंगे समीक्षा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 01:47 PM (IST)

अंबाला(अमन): मानसून की वजह से लगातार बारिश से उत्पन्न हुए हालातों को देखते हुए सीएम मनोहर लाल ने लगातर अधिकारियों के सम्पर्क में है। अंबाला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल दोपहर 1:30 दौरा करने आएंगे। इस दौरान वह सबसे पहले एयर फोर्स स्टेशन का जायजा लेंगे क्योंकि यहां पर बहुत से संसाधन डूब चुके हैं।
इसके बाद अंबाला छावनी के उपमंडल कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। सीएम टांगरी नदी के पास बाढ़ के हालातों का जायजा ले सकते हैं। बता दें कि हरियाणा में पिछले 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है और आज भी 16 जिलों के लिए भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।