हिसार में CM मनोहर लाल ने तीर चलाकर किया रावण का दहन, लोगों में दिखा भारी उत्साह
punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 08:27 PM (IST)

हिसार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल दशहरे के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हिसार पहुंचे। शहर के महावीर स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने रामलीला हिसार के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी के साथ सीएम ने रामलीला कलाकारों को अपने हाथ से तिलक भी किया।
रामलीला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने हाथ से तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया। इस दौरान बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)