सीएम मनोहर लाल ने आदमपुर में युवाओं से किया संवाद, भव्य बिश्नोई के लिए मांगे वोट
punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 09:25 PM (IST)

चंडीगढ़ : सीएम खट्टर ने आदमपुर उपचुनाव को लेकर युवाओं से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपके युवा साथी चुनावी मैदान में उतरे है। उन्हें विजयी बनाने के लिए आप सभी का समर्थन बेहद जरुरी है।
उन्होंने विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार सभी वर्गों का विकास कर रही है। गरीबों को सुविधाएं दी गई है। क्राइम कन्ट्रोल को लेकर भी सख्त कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि पढ़ने वाले युवाओं को सरकार के तरफ से लोन दी जा रही है। जिससे हर गरीब का बच्चा पढ़ाई कर सके।
सीएम मनोहर ने कहा कि पिछले 8 सालों से समाज हित के लिए काम किया गया है। युवाओं को रोजगार दिया गया है और शिक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम किया है। जिसके लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाए गए है। परिवार पहचान पत्र से लोगों को फायदा मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि देश में हरियाणा के खेल नीति की तारीफ हो रही है। खिलाड़ियों को सुविधाएं दी जा रही है और मेडल जीतकर आने वालों को नौकरियां दी गई है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद विकास की गति बढ़ा दी जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)