Haryana Top 10 : प्रधानमंत्री मोदी से मिले मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 10:20 PM (IST)

डेस्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि हरियाणा में बाढ़ की स्थिति पर सीएम मनोहर लाल पीएम मोदी से चर्चा कर सकते हैं। हरियाणा में इस वक्त बारिश ने तबाही मचा रखी है। इसमें प्रदेश के पांच जिले पंचकुला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अंबाला और करनाल सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
'बृजभूषण ने पीछा किया, छेड़छाड़ की...केस चलाकर सजा मिलनी चाहिए': दिल्ली पुलिस की चार्जशीट
भाजपा सांसद व बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने WFI के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। बीते 15 जून को दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी।
हरियाणा: भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन
उत्तर भारत में लगातार बारिश का कहर जारी है। हरियाणा के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण घग्गर नदी खतरे के निशान पर पहुंच गई है। इसको देखते हुए घग्गर नदी के साथ लगते इलाकों को खाली करवाया जा चुका है।
हरियाणा सरकार राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर आपदा प्रबंधन के लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कर रही है, जहां पानी वाले स्थानों में पानी की निकासी की व्यवस्था की जा रही है, वहीं जलभराव वाले क्षेत्रों से सुरक्षित निकाला गया है।
हरियाणा में बारिश ने तबाही मचा रखी है। फस्ल जलमग्न हो चुके हैं, लोग घरों में कैद हो चुके हैं और ऐसे में लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बारिश में सबसे ज्यादा प्रभावित अंबाला हुआ है।
हरियाणा में बाढ़ से प्रभावित इन फसलों को मिलेगा बीमा कवर, किसान कृषि विभाग को दें विवरण
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ कर्मचदं ने जानकारी देते हुए बताया पहाड़ों में हो रही तेज बारिश का असर हरियाणा में भी देखने को मिला है। कैथल जिले में सबसे ज्यादा गुहलाचीका एरिया में इसका प्रभाव देखने को मिला है।
बारिश ने हरियाणा सरकार की असलियत को बेनकाब कर दिया है: भूपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लगातार बारिश के कारण हरियाणा में उपजे हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसने हरियाणा सरकार की असलियत को बेनकाब कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य से जलजमाव की ‘भयावह तस्वीरें' देखने को मिल रही हैं।
पिछले 18 सालों में जजपा,भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेश को किया बर्बाद: अभय चौटाला
इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला ने कहा कि पिछले 18 सालों में कांग्रेस, भाजपा और जजपा ने प्रदेश का सत्यानाश किया है, उसे फिर से पटरी पर लाया जाएगा। किसान, कमेरे, कर्मचारी, छोटा व्यापारी समेत सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रख कर स्वर्गीय जननायक देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाया जाएगा।
संगठनात्मक मजबूती के लिए जेजेपी ने की अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रदेश व जिला स्तरीय नियुक्तियां
आगामी चुनाव को देखते हुए जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा संगठानात्मक मजबूती के लिए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में नियुक्तियां की गईं हैं। जिसमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी व जिला संयोजक नियुक्त किए गए हैं।
एडवेंचर कैंप पर मनाली गए रोहतक के 70 विद्यार्थियों का दल फंसा, नहीं हो पा रहा किसी से संपर्क
मानसून में जोरदार बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में हालात बदतर हो गए हैं। लगातार बारिश से आवागमन के मार्ग व पुल ध्वस्त गए हैं। जिसके कारण जो जहां था वहीं फंस गया है। एमडीयू के भी 70 विद्यार्थी सोलंग में फंस गए हैं।
GSTN कानून पर सुशील गुप्ता का तंज, बोले- बीजेपी के खिलाफ बोलने वालों पर ईडी करेगी छापेमारी
आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने दिल्ली में होने वाली जीएसटीएन कानून की बैठक पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा हम छोटे-छोटे व्यापारी टैक्स भरते है। अनजाने में किसी से भी कोई गलती हो जाती है। कुछ ऐसे लोग भी है जो जानबूझकर भी गलती करते है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)