सीएम मनोहर लाल की सांसदों के साथ बैठक में क्या रहा खास, ओपी धनखड़ ने दी जानकारी
punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 08:32 PM (IST)

दिल्ली(कमल): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सांसदों के साथ बैठक की । ये बैठक केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आवास पर की गई। बैठक को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने जानकारी दी और बताया बैठक में संसदीय क्षेत्र के कार्यों को लेकर चर्चा की गई। सांसदों ने मुख्यमंत्री को अपने-अपने क्षेत्रों को लेकर विस्तार से जानकारियां दी। इसके साथ ही बैठक में नगर निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। वहीं 14अप्रैल को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुग्राम में कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पहुंचेंगे जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
आपको बता दें कि एक हफ्ते में सांसदों के साथ मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की यह तीसरी बैठक है । इससे पहले हरियाणा के सांसदों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बैठक की थी। हालांकि, बैठक के बाद सांसद मीडिया से रूबरू नहीं हुए थे और अपनी-अपनी गाड़ी में बैठके वहां से चले गए थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)